बाढ़ क्षति की जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में शीघ्र उपलब्ध कराएं
Type Here to Get Search Results !

बाढ़ क्षति की जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में शीघ्र उपलब्ध कराएं

 

विदिशाकलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ अतिवृष्टि से हुई क्षति की जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में आज ही उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग प्रमुख के द्वारा बाढ़ क्षति का प्रपत्र तैयार किया गया है तो उसमें अन्यथा जिला मुख्यालय पर तैयार किया गया प्रपत्र में समुचित जानकारियां दर्ज कर शीघ्र जमा करें।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि बाढ़ क्षति की समुचित जानकारी युक्त मैमोरेडम शासन को प्रषित किया जाना हैअतः क्षति के समुचित दस्तावेज में मय फोटोग्राफ सहित जानकारियों की प्रतियां संलग्न करें साथ ही रिकॉर्ड में भी रखें ताकि केन्द्र सरकार के दल द्वारा भ्रमण के दौरान जानकारी अथवा साक्ष्य मांगे जाते हैं तो मौके पर अवलोकन कर उपलब्ध कराया जा सकें।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि नुकसान क्षति से पीड़ित कोई भी व्यक्ति सर्वे से वंचित ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने व्हीसी के माध्यम से अनुविभागवारनिकायवारजनपदवार क्षति के संबंध में समुचित जानकारियां प्राप्त की हैं।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बाढ़ के कारण बच्चे सफर ना करेंजहां टीएचआर भीग गया है उसका वितरण कदापि ना करें इसी प्रकार जो शाला भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं अथवा उस स्थिति में आ गए हैं उन भवनों में शैक्षणिक कार्य अर्थात् अध्यापन संबंधी गतिविधियां कदापि संचालित ना की जाएं। उन्होंने ऐसे भवनों की सूची व मरम्मत संबंधी प्रस्ताव शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने व्हीसी के दौरान नगर पंचायत कुरवाई के सीएमओ को निर्देश दिए कि निकाय क्षेत्र के लिए जो दस लाख रूपए की राशि जारी की गई है उसका उपयोग साफ-सफाईसिल्ट हटानेपेयजल स्त्रोतों के शुद्धिकरण और स्वास्थ्य उपचार कैम्प आयोजन पर शीघ्र व्यय करें।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि ऐसे सहकारी संस्थान जहां उचित मूल्य दुकान का गेहूं रखा था अथवा खाद्य रखा था वह बाढ़ के कारण क्षति हो गया है अतः खाद्य की कमी परिलीक्षित ना हो इसके लिए प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें ताकि नवीन व्यवस्थाओं के तहत जिले में खाद्य एवं यूरिया की मांग के अनुरूप पूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि अब सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और लक्ष्यों की पूर्ति के लिए निर्धारित संख्या से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करने की कार्यवाही की जाए।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभागमुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि जिले का एक भी पेयजल स्त्रोत खासकर हैण्डपंप क्लोरीन टैबलेट डालने से वंचित ना रहेउन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो इसके लिए निकाय क्षेत्रों के फिल्टर प्लांटों पर विशेष ध्यान रखा जाए और जो फिल्टर प्लांट बाढ़ में डूब गए थे अथवा क्षति हो गए हैं उन स्थानों पर अब जल निकासी के बाद सीट हटाने व साफ-सफाई का कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है अतः पूर्वानुसार जल सप्लाई की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों। उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में जल सप्लाई नलों के माध्यम से नहीं हो पा रही है वहां टैंकरों के माध्यम से व्यवस्थाएं बनाई जाएं ताकि जलापूर्ति की व्यवस्था क्रियान्वयन में आमजनों को तकलीफ ना हो।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष पहल की जाएउन क्षेत्रों में विगत दो से तीन दिवस के भीतर शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाए साथ ही परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पाए जाने वाले मरीजों को जिला चिकित्सालय अथवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले में बाढ़ से हुई क्षति के आंकलन व प्रारंभिक सर्वे अनुसार विभागों के जिलाधिकारियों से जानकारियां प्राप्त की। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसटअपर कलेक्टर श्री वृन्दावनसिंहनवागत सहायक कलेक्टर सुश्री अर्चना कुमारी समेत डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादवश्रीमती अमृता गर्गश्री हर्षल चौधरी के अलावा समस्त विदिशा एसडीएम श्री गोपालसिंह वर्मा तथा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी तथा व्हीसी के माध्यम से समस्त एसडीएम व खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------