विदिशा - कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा शहरी एवं ग्रामीण तहसील के बाढ़ पीड़ित परिवारजनों को क्रमशः 50-50 किलो खाद्यान्न निशुल्क जारी करने के आदेश आरबीसी 6 (4) के प्रावधानों के तहत जारी कर दिया है।
कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि विदिशा शहरी तहसील क्षेत्र के 319 हितग्राहियों को कुल 15950 किलोग्राम तथा विदिशा ग्रामीण क्षेत्र के 315 हितग्राहियों को 15750 किलोग्राम अनाज जारी किया गया है। तहसीलदारों से प्राप्त सूची के आधार पर बाढ़ पीड़ित परिवार को पचास किलो निशुल्क खाद्यान्न संबंधित उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर सकेंगे अर्थात जिस उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर रहे थे, उसी दुकान से बाढ़ संबंधी जारी खाद्यान की प्राप्ति कर सकेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि विदिशा शहरी तहसीलदार से प्राप्त सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 के 16 हितग्राहियों को कुल 800 किलोग्राम खाद्यान्न जिला थोक उपभोक्ता भण्डार वार्ड एक से वार्ड 8 के 41 हितग्राहियों को 2050 किलोग्राम जिला थोक उपभोक्ता भण्डार वार्ड 17 की दुकान से प्रदाय किए जाएगा।
इसी प्रकार वार्ड 17 के बाढ़ पीड़ित 07 हितग्राहियों को 350 किलोग्राम खाद्यान्न महिला उपभोक्ता भण्डार वार्ड 14 की दुकान से, वार्ड 18 के 100 हितग्राहियों को पांच हजार किलो अनाज नवयुग उपभोक्ता भण्डार वार्ड 16 की उचित मूल्य दुकान से वार्ड 21 के बाढ़ पीड़ित 34 हितग्राहियों को 1700 किलोग्राम खाद्यान्न तारण प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार वार्ड 26 की दुकान से तथा वार्ड 32 के 121 हितग्राहियों को 6050 किलोग्राम खाद्यान्न निशुल्क दीपक महिला उपभोक्ता भण्डार वार्ड 29 की उचित मूल्य दुकान से प्रदाय किया जाएगा।
विदिशा ग्रामीण क्षेत्र के कुल 315 हितग्राहियों को भी खाद्यान्न जारी किया गया है, तदानुसार ग्राम सिलपरी के 26 हितग्राहियों को पौआनाला दुकान से ग्राम कबूला के 11 हितग्राहियों को ग्राम कबूला की उचित मूल्य दुकान से, ग्राम सगोदा, बामौरा के पांच हितग्राहियों को बामौरा उचित मूल्य दुकान से, खामखेड़ा कस्बा के पांच हितग्राहियों को खामखेड़ा की दुकान से, पिपरिया मोटा, बोरिया व वामनखेड़ा ग्राम के 28 हितग्राहियों को बोरिया उचित मूल्य दुकान से, विलोरी के दो हितग्राहियों को विलोरी उचित मूल्य दुकान से, बेरखेड़ी बुजुर्ग एवं सगनाखेड़ी ग्राम के 14 हितग्राहियों को परासी गुजर से, इमलिया के एक हितग्राही को इमलिया से, अरवरिया के 35 हितग्राहियों को खमतला से, सतपाड़ा के 54 हितग्राहियों को सतपाड़ा से, दुपारिया के 37 हितग्राहियों को दुपारिया से, गंगरबाड़ा, भिंयाखेड़ी के 13 हितग्राहियों को गंगरबाड़ा से, रूसल्ली, बेहलोट के 64 हितग्राहियों को मूडरा हरिसिंह से, सन, भैंरोखेड़ी के दस हितग्राहियों को भदारवड़ा गांव से, छीरखेड़ा के चार हितग्राहियों को छीरखेड़ा की उचित मूल्य दुकान से इसी प्रकार करारिया लश्करपुर के चार हितग्राहियों को करारिया लश्करपुर की दुकान से तथा ग्राम सौंथर के दो हितग्राहियों को ग्राम सौंथर की उचित मूल्य दुकान से प्रदाय किया जाएगा।
गौरतलब हो कि बाढ़ पीड़ित प्रत्येक परिवार को क्रमशः 50-50 किलो अनाज निशुल्क प्रदाय किया जा रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.