विराट के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का अच्छा अवसर
Type Here to Get Search Results !

विराट के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का अच्छा अवसर

 

नई दिल्ली । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अब तक विदेशी धरती पर कई मैच जीते हैं पर कोई भी आईसीसी ट्रॉफी उनके नाम नहीं है। ऐसे में उनके पास इस बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में जीत के साथ यह उपलब्धि हासिल करने का अच्छा अवसर है। टीम इंडिया को इस मैच का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथम्प्टन में खेला जाना है। टीम इंडिया के पास बेहतर बल्लेबाजी क्रम होने के साथ ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भी मानना है कि इन तीनों गेंदबाजों को अंतिम-11 में शामिल किया जाना चाहिये।ये तीनों खिलाड़ी जब भी साथ खेलते हैं, विरोधी टीमों को काफी परेशान करते हैं। नेहरा के अनुसार 11 टेस्ट में ये तीनों एक साथ उतरे हैं और 149 विकेट लिए हैं। इससे इनके शानदार प्रदर्शन का पता चलता है।
इन 11 टेस्ट को देखें तो बुमराह ने सबसे ज्यादा 58 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस दौरान 5 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। स्ट्राहक रेट 44 का रहा है।  इशांत शर्मा 46 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। औसत 19 का और स्ट्राइक रेट 45 का रहा। वहीं मोहम्मद शमी ने इस दौरान 27 की औसत से 45 विकेट लिए। स्ट्राइक रेट 48 का रहा. इस दौरान शमी और इशांत दोनों ने दो-दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इन 11 मैचों में स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। अश्विन और जडेजा ने इस दौरान 18-18 विकेट लिए हैं। दोनों गेंदबाज निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। ऐसे में फाइनल में जडेजा ओर अश्विन भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

source=https://pradeshlive.com/news.php?id=virat-has-a-good-chance-of-winning-the-icc-trophy-298152

    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------