बालाघाट - मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने आज 29 अगस्त को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला चिकित्सालय बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती मरीजों से चर्चा कर उन्हें अस्पताल में मिल रही सुविधाओं एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने 05 मरीजों से चर्चा की और उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बालाघाट डॉ. संजय धबड़गांव ने बताया कि आज 29 अगस्त को प्रात: 10.45 बजे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी जी के द्वारा जिला चिकित्सालय बालाघाट में भर्ती मरीजों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वार्तालाप की गई । जिसमें उनके द्वारा जिला चिकित्सालय बालाघाट में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थय की जानकारी ली गई और पूछा गया कि उन्हें दवाएं पर्याप्त मिल रही है या नही । मंत्री श्री चौधरी ने उन्हें हॉस्पिटल के द्वारा दी जानें वाली सेवाएं के बारे में जानकारी ली।
स्वास्थ्य मंत्री श्री चौधरी द्वारा इस दौरान 5 मरीजों से वन-टू-वन चर्चा की गई। कांफ्रेंस के माध्यम से उन्होंने जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई दवाई वितरण भोजन व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में हालचाल जाना और जिला चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि आगामी समय में भी इसी प्रकार की सेवाएं निरंतर जारी रखें।
Please do not enter any spam link in the comment box.