मंदसौर। आप पार्टी द्वारा मंदसौर के दशपुर कुंज बगीचे में जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला अध्यक्ष एडवोकेट गंगाराम पाटीदार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ जिताने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए आप पार्टी की मजबूती के लिए अपनी बात रखी ,जिला संगठन सचिव विकास सोलंकी ,यूथ विंग जिला अध्यक्ष अरुण परमार ,विधानसभा चुनाव प्रभारी यशवंत धाकड़, मंदसौर नगर अध्यक्ष सुनील परिहार, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सरवर खान, जिलाअध्यक्ष अजा मोर्चा मंदसौर धर्मेंद्र नायक,समाजसेवी एवं किसान नेता महेश व्यास आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं नागरिकों को दिल्ली पंजाब की अरविंद केजरीवाल की कट्टर ईमानदार सरकार की गरीब जन हितैषी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए आह्वान किया जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य ,मोहल्ला क्लीनिक, रोजगार ,भ्रष्टाचार पर रोक आदि कई विशेषताओ की जानकारियां घर घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। आप पार्टी में जिला कार्यकारिणी के अंतर्गत दायित्व प्रभार नियुक्ति में मंदसौर जिला कोषाध्यक्ष चौनसिंह सोनगरा, मंदसौर यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष बबलू श्याम परमार, यूथ विंग नगर अध्यक्ष मंदसौर राजेश चौधरी, मंदसौर नगर कोषाध्यक्ष देवेंद्र पड़ीयार, मंदसौर अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र नायक, मल्हारगढ़ विधानसभा यूथ विंग अध्यक्ष रामप्रसाद परिहार एवं सीतामऊ यूथ विंग तहसील अध्यक्ष अतुल शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा बड़वन को आप पार्टी के दायित्व प्रभार दिए गए।आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर राजेश धाकड़, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा बड़वन ,आफताब अंसारी मंदसौर वार्ड 31, युसूफ भाई नियारकर मंदसौर वार्ड 7सहित अनेक कई साथीगणों ने नवीन सदस्यता ग्रहण की। बैठक में एडवोकेट राजमल पाटीदार, हिम्मतसिंह चौहान एवं अफजल शेख सीतामऊ आदि अनेक सक्रिय कार्यकर्तागण उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मंदसौर डॉ.प्रकाश दोसावत द्वारा दी गई।
आप की जिला स्तरीय बैठक संपन्न आम आदमी पार्टी दायित्व प्रभार देकर क्षेत्र में सक्रिय हुई ।
बुधवार, अगस्त 31, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.