मंदसौर। जिला बेडमिन्टन एसोसिएशन द्वारा 56 वीं सबजूनियर स्टेट बेडमन्टन चेम्पियनशीप का आज शुभारंभ हुआ। उक्त जानकारी देते हुए जिला बेडमिन्टन एसोसिएशन के सचिव नवीन जैन ने बताया कि रविवार को नूतन स्टेडियम परिसर में आयोजित श्ुाभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, जिला कलेक्टर गोतमसिंह , जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सांसद प्रतिनिधि गौरव अग्रवाल, छिंदवाड़ा सह सचिव एमपीबीए जावेद खान, चीफ रेफरी जलगांव ब्रजेश गौड़, सह सचिव एमपीसीए नीमच दीपक श्रीवास्तव, जिला बेडमिन्टन एसोसिएशन संरक्षक विशाल गोयल, लायन्स क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय, पार्षद गरीबमा भाटी उपस्थित थे। सबसे पहले अतिथियों का पुष्पगुच्छ और प्रतिकचिन्ह भेंटकर समिति द्वारा स्वागत किया गया। कलेक्टर गौतमसिंह ने कहा कि बच्चों को खेल मैदान में हमेशा प्रयास करना चाहिए। हार जीत होती रहती है। अगर हार भी मिले तो अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। एसपी अनुराग सुजानिया ने कहा कि पहले सिर्फ क्रिकेट का ही चलन था। लेकिन अब बेडमिंंटन को भी पसंद किया जा रहा है। अब गली मोहल्लों में भी बच्चे बेडमिंटन खेलते नजर आ जाते हैं। नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा कि खेल जीवन का जरुरी हिस्सा है। इससे शरीर स्वस्थ्य रहता है। नपा उपाध्यक्ष नम्रता चावला ने कहा कि बेडमिंंटन खेल से शरीर में हर तरह की कसरत होती है। रही बात खेल में हार जीत की तो वह एक खेल का हिस्सा है। कोई हारता है तो कोई जीतता है। इस अवसर पर मंदसौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमेन डॉ एसएस भाटी, आयोजन समिति के सचिव नवीन जैन, कुलदीपसिंह चौहान, सोम्या मेहता, प्रतिक्षा चौधरी, आशीष जैन, अविनाश उपाध्याय, समर ओझा, सुनील वास्को, ब्रजेश जादोन, दिनेश सोनी, राघवेंद्रसिंह, संजय पाडेलिया प्रतियोगिता मे ंभाग लेने वाले खिलाड़ी और उनके माता पिता मौजूद थे। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल ने किया। आभार सचिव नवीन जैन ने माना।
सब जूनियन स्टेट बेडमिंटन चेम्पियनशीप का हुआ शुभारंभ
बुधवार, अगस्त 31, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.