खरगोन - मप्र बिजली वितरण कंपनी द्वारा खरगोन शहर में बिजली बिल अब सीधे
रजिस्टर मोबाइल पर संदेश के माध्यम से भेजा जाएगा। अब तक उपभोक्ताओं को बिजली
बिल कागज में प्रिंट होकर आता था। लेकिन अब डिजिटल उपभोक्ताओं के रजिस्टर
मोबाइल पर संदेश भेजा जाएगा। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि यह नई व्यवस्था में 1 सितंबर से लागू होगी। इस नई व्यवस्था में कागज में प्रिंटेट बिल नहीं जाएगा। साथ
ही जिन उपभोक्ताओं ने अब तक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाएं हैं वे शीघ्र मीटर
रीडर, शहर के वितरण केन्द्र कार्यालय, कंपनी की वेबसाईट www.mpwz.co.in या फिर
विभागीय दूरभाष क्रमांक 07282-231037 पर संपर्क कर दर्ज करा सकते है। इसके अतिरिक्त
उपभोक्ता टेलिग्राम एप पर mpwzbot टाईप कर चेट के माध्यम से भी विद्यृत बिल की
जानकारी प्राप्त कर सकते है। रीडिंग लेने के पश्चात उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बिल की
जानकारी प्राप्त होगी। जिसमें बिल भुगतान की राशि एवं अंतिम तारीख उपलब्ध रहेगी।
खरगोन शहर के लिए प्रारम्भ हो रही इस व्यवस्था में कुल 41600 उपभोक्ता है। इनमें
से 39000 उपभोक्ताओं के मोबाइल कंपनी के पास रजिस्टर्ड है।
Please do not enter any spam link in the comment box.