*बरेली- रायसेन जिले में पिछले 48 घण्टे से लगातार बारिश का दौर जारी। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का जन जीवन हुआ प्रभावित नर्मदा नदी उफान पर चल रही है।
बरेली तहसील क्षेत्र बाढ़ के कई गांव प्रभावित हुए।
,रायसेन जिले की तहसील बरेली के पास ग्राम मुआर में घरों 2 फीट से ज्यादा में पानी हो जाने से स्थानीय लोगों ने बताया बारिश के समय में पानी हो जाने से लोगों की मुसीबतें बढ़ा देता है। जोरदार बारिश में नर्मदा नदी ने विकराल रूप ले लिया जिससे घरों में घुस गया पानी लोगों की दिनचर्या खाने बनाने में आई बहुत समस्या से सभी का जीवन अस्त व्यक्त हो गया लोग बारिश से परेसान घरों में पानी गिर रहा है रोड़ चारो तरफ से बंद चारो तरफ से रोड़ बन्द ना कही जा सकते और ना कंही से आ सकते ऐसे में जीना मुहाल बाढ़ में वह कर मगरमच्छ के आ जाने से लोगों का जीवन हुआ मुहाल है लोगों के मन में डर भर गया यहां पर सबसे बड़ी समस्या
दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होता है। वही नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है।लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते लोगो के लगातार हो रही बारिश से खेती बाड़ी को होगा फायदा।
Please do not enter any spam link in the comment box.