खरगोन- नेशनल बाल अधिकारी संरक्षण आयोग द्वारा खरगोन
में 22 से 23 सितंबर को बेंच आयोजित होगी। इसी की तैयारियों को लेकर गुरुवार को
आयोग और संस्था के सदस्यों ने जिला प्रशासन के सम्बंधित अधिकारियों के
साथ वर्चुअल मीटिंग की।
बेंच की तैयारियों के लिए महिला बाल विकास द्वारा सम्बंधित बिन्दुओं को
ध्यान में रखकर प्रारूप तैयार करेगा। साथ ही अब तक किये चाईल्ड रेस्क्यू ऑपरेशन की
पूरी जानकारी दी जाएगी। आयोग द्वारा कोविड कम्पनशेड और पॉस्को एक्ट के अंर्तगत की
गई कार्यवाहियों आदि की जानकारी भी ली जाएगी। बेंच आयोजित होने से पूर्व नियुक्त
किये जाने वाले वोलेंटियरों के लिए पृथक से प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाएगा
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, एएसपी श्री मनीष खत्री, कार्यक्रम अधिकारी
महिला बाल विकास श्रीमति रत्ना शर्मा, मोनिका बघेल, अंजली रघुवंशी, बाल सुरक्षा समिति की
अध्यक्ष श्रीमती सुधा मोयदे, चाइल्ड हेल्प लाइन की मोनू निम्बालकर, किशोर न्याय बोर्ड के
सदस्य बसंत सोनी व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि ऑनलाइन भी जुड़े।
Please do not enter any spam link in the comment box.