खरगोन - ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने ओंकारेश्वर जलाशय के बांध के गेटों की ऊंचाई बढ़ाकर जल छोडने की सूचना संबंधित जिला प्रशासन को दी है। उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर परियोजना जलाशय का जल निश्चित स्तर पर रखने के लिए गुरूवार को प्रातः 10ः30 बजे बांध के गेटों की ऊंचाई बढ़ाकर ओंकारेश्वर परियोजना से डाउनस्ट्रीम में करीब 18000 क्यूमेक्स जल छोड़ा जा रहा है। जो वर्तमान में 11045 क्यूमेक्स बांध के गेटों से तथा 1896 क्यूमेक्स पॉवर हॉउस से जल छोड़ा जा रहा है। साथ ही बांध के 18 गेटों से डाउनस्ट्रीम में ओंकारेश्वर परियोजना से करीब 18000 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा हैं। वहीं पॉवर हाउस की मशीनों का संचालन शून्य रहेगा। ओंकारेश्वर बांध के छोड़े गए पानी से नर्मदा नदी का जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्मदा नदी के निचले एरिया में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। ताकि नर्मदा किनारे बसे स्थानीय नागरिकों, नाविकों तथा श्रद्धालूओं को नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से किसी भी तरह की कोई हानि ना हो।
Please do not enter any spam link in the comment box.