कांग्रेस सेवादल संस्थापक स्वर्गीय एसएन हार्डीकरजी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया
Type Here to Get Search Results !

कांग्रेस सेवादल संस्थापक स्वर्गीय एसएन हार्डीकरजी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया


 

मंदसौर। भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अपना योगदान देने वाले, देश सेवा के लिये समर्पित संगठन कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ एसएन हार्डीकरजी की 47 वी पुण्यतिर्थि जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा मनायी गयी। जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित स्मरण दिवस पर जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख सहित वरिष्ठजनो ने डॉ हार्डीकरजी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
        इससे पूर्व उपस्थित कांग्रेस एवं सेवादल स्वयं सेवको को संबोधित करते हुये जिला कांग्रेेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा ने कहा कि 1923 में नागपुर में अंग्रेजो द्वारा की गयी गिरफतारी एवं उसके उपरांत हुबली सेवा मंडल के सदस्या ने जिस दृढता का परिचय दिया उसी के फलस्वप सेवादल स्थापना की नींव पडी। 1 जनवरी 1924 को हिन्दुस्तान सेवादल का नामकरण हुआ और उसके बाद 1930 में इसका नामकरण कांग्रेस सेवादल के रूप में किया गया। इस दौरान डॉ हार्डीकरजी के स्वाधीनता संग्राम में दिये गये योगदान का भी स्मरण किया गया।
       इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेेस उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ प्रीतिपालसिंह राणा, जिला कांग्रेस महामंत्रीगण मनजीतसिंह मनी, लक्षणदास मेघनानी, मोहम्मद खलिल शेख, मुस्तफा कापडिया, राजेन्द्र सेठिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष संदीप सलोद, पार्षद प्रीतम पंचोली, पूर्व पार्षद नारायण कुमावत, मंडलम अध्यक्षगण शुभम कामराज, अजय सोनी, दशरथसिंह राठौड, दिनेश जेठानिया, मांगीलाल भाटी, ओमप्रकाश माथुर, अक्षांशु संचेती, ईश्वर भावसार, वर्षा सांखला, मुर्तजा घडियाली, योगेन्द्र गौड, अजय मारू, सुलेमान खां, घनश्याम चौहान सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सुरेश भाटी


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------