जिले में 18 से 20 सितंबर तक चलाया जाएगा पल्स पोलिया अभियान
Type Here to Get Search Results !

जिले में 18 से 20 सितंबर तक चलाया जाएगा पल्स पोलिया अभियान


खरगोन - भारत में अंतिम पोलियो के केस 11 वर्ष पूर्व जनवरी 2011 में हुआ था। वर्तमान में आस-पड़ोस के राष्ट्रांे में पोलियों वायरस विद्यमान है। जनसमुदाय की सुरक्षा एवं पोलियो के विरूद्व प्रतिरोध शक्ति को बनाये रखने के उद्वेश्य से भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सितम्बर 2022 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 18 से 20 सितम्बर तक आयोजित करने के लिए प्रदेश के 16 जिलांे का चिन्हांकन किया है। चिन्हांकित किए गए जिलों में खरगोन जिला भी शामिल है। पल्स पोलिया अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित 2,66,137 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई जाएगी।

                                अभियान की प्रारंम्भिक तैयारी एवं सफलता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण केन्द्र पर बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में खंड चिकित्सा अधिकारीखंड विस्तार प्रशिक्षकब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकब्लॉक कम्युनिटी मोबलाईजर सहित प्रत्येक विकासखंड के फोकल पांईट प्रभारी एवं एक मेडीकल ऑफीसर को बुलाया गया था।

                                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दौलत सिंग चौहान ने अभियान से संबंधित पूर्व अनुभवों को साझा करते हुये सितम्बर 2022 में आयोजित किये जा रहे अभियान की सफलता के लिए प्रेरित कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन से सर्वेलेंस मेडीकल ऑफीसर खरगोन डॉ. राहुल कामलें द्वारा कार्ययोजना तैयार करनेसमाग्रीलाजिस्टक एवं वेक्सीन आदि की आवश्यकतादक्षता के लिए प्रशिक्षण कार्य तथा विभिन्न विभागों का समन्वय एवं निर्धारित प्रपत्रों आदि के संबंध में पी.पी.टी.के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिला टीकाकरण एवं मातृत्व शिशु अधिकारी डॉ.संजय भट्ट ने अभियान के अन्तर्गत प्रथम दिवस बुथ कवरेज को बढाने तथा 03 दिवसीय कार्य की रिपोर्टिगरेकार्ड संधारण आदि के बारे में बताया।

                                जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी द्वारा अभियान के पूर्व से ही उसकी सफलता के लिए जनसमुदाय में जागरूक गतिविधयों के आयोजनमोबलाईजेशनअन्तर वैक्तिक संवाद एवं परामर्श तथा प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न माध्यमों के उपयोग के सन्दर्भ में जानकारी साझा की गई।

                                जिला स्तर से जिला मलेरिया अधिकारीजिला कुष्ठ अधिकारीजिला ऐपिडेमियोलॉजिस्टजिला टीकाकरण एवं प्रचार-प्रसारयुनिट सहित अन्य उपस्थित रहे





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------