स्वास्थ्य मंत्री ने सांची विकासखण्ड के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का किया दौरा
Editor Deskशुक्रवार, अगस्त 26, 2022
0
रायसेन - स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची विकासखण्ड के बाढ़ प्रभावित ग्राम रंगपुरा केसरी सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित ग्रामों में किए जा रहे राहत और बचाव कार्यो को देखा तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावितों को भोजन, पेयजल सहित अन्य जरूरी सामग्री नियमित उपलब्ध कराई जाए। साथ ही ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा आवश्यकतानुसार उपचार भी सुनिश्चित कराएं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्रामीणों से चर्चा कर नुकसान की जानकारी लेते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है तथा हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, एसडीएम श्री एलके खरे सहित अन्य अधिकारी भी साथ थे।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.