बुरहानपुर -पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार सुरक्षित पर्यटन सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना का क्रियान्वयन 20 संकुल के 50 पर्यटन स्थलों पर महिला एवं महिला बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की निर्भया योजना अंतर्गत किया जा रहा है। जिससे कि पर्यटन स्थलों पर आने वाली महिलाओं में सुरक्षा एवं सहजता का भाव पैदा हो। वे पर्यटन का पूर्ण आनंद ले सकें। विभाग द्वारा जिले में पर्यटन स्थलों जैसे शाही किला, सार्वजनिक स्थलों जैसे पेट्रोल पंप, ऑटो स्टैंड, बस स्टैण्ड, होटल में दिवसवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निर्देशानुसार सुरक्षित पर्यटन सप्ताह के तहत फिफ्थ डाइमेंशन एकेडमी और जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वधान में ‘‘महिलाओं को दे सम्मान, प्रगति करेगा हिंदुस्तान‘‘, ‘‘महिला सुरक्षित, तो जग सुरक्षित‘‘ के नारों के साथ रैली का आयोजन किया गया। यह रैली लालबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन में समाप्त की गई। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने सहभागिता की। आयोजित रैली के समापन अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी डाबर ने छात्राओं, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों को सुरक्षित पर्यटन और महिलाओं की सुरक्षा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र महाजन, श्रीमति राजकुमारी ठाकुर फिफ्थ डाइमेंशन एकेडमी की नोडल अधिकारी श्रीमती आयुषी अंगित, अकाउंट ऑफिसर भावना रुंगटा, श्री अमजद खान, श्री संजय गुप्ता, श्री होशंग हवालदार, श्री मोहम्मद नौशाद, श्री याकूब बोरिंग वाला, श्री मंसूर सेवक, श्री आसिफ शेख, डॉ.एस.एम. तारीक, श्री अशोक जायसवाल, श्री आकाश महेश्वरी, श्री अत्ताउल्लाह खान, श्री यूनुस, पर्यटन प्रबंधक श्री रविंद्र पांडेय सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, पुरातत्व विभाग सहित संबंधित विभाग का रैली में सहयोग रहा।
निर्देशानुसार सुरक्षित पर्यटन सप्ताह के तहत फिफ्थ डाइमेंशन एकेडमी और जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वधान में ‘‘महिलाओं को दे सम्मान, प्रगति करेगा हिंदुस्तान‘‘, ‘‘महिला सुरक्षित, तो जग सुरक्षित‘‘ के नारों के साथ रैली का आयोजन किया गया। यह रैली लालबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन में समाप्त की गई। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने सहभागिता की। आयोजित रैली के समापन अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी डाबर ने छात्राओं, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों को सुरक्षित पर्यटन और महिलाओं की सुरक्षा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र महाजन, श्रीमति राजकुमारी ठाकुर फिफ्थ डाइमेंशन एकेडमी की नोडल अधिकारी श्रीमती आयुषी अंगित, अकाउंट ऑफिसर भावना रुंगटा, श्री अमजद खान, श्री संजय गुप्ता, श्री होशंग हवालदार, श्री मोहम्मद नौशाद, श्री याकूब बोरिंग वाला, श्री मंसूर सेवक, श्री आसिफ शेख, डॉ.एस.एम. तारीक, श्री अशोक जायसवाल, श्री आकाश महेश्वरी, श्री अत्ताउल्लाह खान, श्री यूनुस, पर्यटन प्रबंधक श्री रविंद्र पांडेय सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, पुरातत्व विभाग सहित संबंधित विभाग का रैली में सहयोग रहा।
Please do not enter any spam link in the comment box.