कटनी - निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रोजाना की जाने वाली सफाई व्यवस्था के तहत बुधवार प्रातः नदीपार स्थित मुक्धिाम परिसर एवं बस स्टैंड परिसर की सफाई कराई जाकर वार्ड क्र. 10 स्थित चूरन गली सहित अन्य विभिन्न गलियों, अंबेडकर वार्ड गायत्री नगर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के विभिन्न स्थलों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में आज प्रातः की जानें वाली सफाई व्यवस्था के तहत नगर के विभिन्न स्थलों कुठला मुख्य मार्ग, पहरूआ मंडी मार्ग, बस स्टैंड परिसर, वार्ड क्र. 5 मुख्य मार्ग ,आदर्श कॉलोनी, वार्ड क्र. 9 गांधी गंज एवं घंटाघर मुख्य मार्ग, मिशन चौक, दुर्गा चौक पहुंच मार्ग सहित नगर के अन्य स्थलों की सफाई कराई जाकर मुख्य मार्गो में स्थापित डस्टबिन की सफाई का कार्य कराया गया। बरगवां ओव्हर ब्रिज के नीचे, माधव नगर गेट के पास, द्वारिका सिटी गेट के पास से ,नदी पार,सब्जी मंडी के पास से डिवाइडरों की सफाई का कार्य कराया गया।
नगर के नाले एवं नालियों की सुचारू सफाई व्यवस्था के तहत निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा आज प्रातः पहरूआ स्थित खेरमाई माता मंदिर के पीछे, वार्ड क्र 20 ग्रीन कॉलोनी, वार्ड क्र. 5 पूर्व पार्षद की दुकान के पास एवं प्रजापति धर्मशाला के पास, जालपा देवी मंदिर गली, वाड क्र.9 मुन्ना मलिक के घर के पीछे,वार्ड क्र.17 दुबे कालोनी मेन रोड की, वार्ड क्र.21 गायत्री नगर, वैलट घाट गली, वार्ड क्र.23 पोस्ट आफिस के सामने,झंडा बाजार गली, वार्ड क्र.33 पार्षद जी के घर के पास एवं वार्ड क्र. 35 श्याम नमकीन गली सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.