बुरहानपुर-उद्यानीकि उपसंचालक श्री आर.एस.तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान बंधुओ/उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों से अपील की है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत जो भी उद्यमी फ़ूड प्रोसेसिंग एवं फ्रूट प्रोसेसिंग से संबंधित व्यवसाय कर रहे है या नए ईच्छुक उद्यमी/कृषक जो कि इस व्यवसाय को करना चाहते है।
जिसमें केला चिप्स यूनिट, हल्दी प्रोसेसिंग, मिर्ची प्रोसेसिंग, पापड़, बड़ी, दाल प्रोसेसिंग, कुरकुरे, पोंगा, अचार, ब्रेड टोस्ट या कृषि संबंधित किसी भी फसल की प्रोसेसिंग करने के ईच्छुक उद्यमी को शासन स्तर से उक्त यूनिट के निर्माण पर 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 लाख तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान है, साथ ही योजना के प्रावधानुसार केला प्रसंस्करण करने के ईच्छुक उद्यमियों को प्राथमिकता दी जावेगी। विस्तृत जानकारी कार्यालय उपसंचालक उद्यान संयुक्त कलेक्टर कार्यालय जिला बुरहानपुर कक्ष नंबर 84 तथा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री ओमप्रकाश पाटील मो.नं. 99267-05256 पर संपर्क कर सकते है।
Please do not enter any spam link in the comment box.