ब्रेकिंग न्यूज अजयगढ़
सर्प के काटने से हुई 9 वर्षीय बच्ची की मौत नहीं पहुंची टाइम से एम्बुलेंस
अजयगढ़- मामला धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम बहिरवारा मजरा चतुरे का पुरवा का है जहा पुत्री अंशु पिता धर्म सिंह राजपूत उम्र 9 वर्ष। रात्रि करीब 8 बजे के समय बच्ची अपने घर के बाहर कुछ कम के लिए निकली तभी दरवाजे पर सर्प घूम रहा था जिसने अचानक बच्ची अंशु को काट लिया बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी जैसे ही परजनो ने देखा तो बच्ची बेहोश पड़ी थी आनन फानन में एम्बुलेंस को कॉल किया तो एम्बुलेंस वाले ने बताया कि 2 घंटे बाद ही आ पायेगै जिसको रात्रि 11 बजे प्राइवेट वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
तीसरी आंख न्यूज टी वी अजयगढ़ से मुकेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Please do not enter any spam link in the comment box.