अजयगढ़ घाटी नीचे से अभी तक नहीं बना कोई जिला पंचायत अध्यक्ष
Type Here to Get Search Results !

अजयगढ़ घाटी नीचे से अभी तक नहीं बना कोई जिला पंचायत अध्यक्ष



अजयगढ़ घाटी नीचे से अभी तक नहीं बना कोई जिला पंचायत अध्यक्ष

पिछड़ा वर्ग समुदाय के सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य जीतने से रचना पटेल की दावेदारी ज्यादा

मध्य प्रदेशके पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र अजयगढ़ घाटी की एक ऐसी तलहटी में बसा है जहाँ राजनैतिक रूप से पिछड़ापन रहा है। पन्ना जिला में राजाओं का राज रहा है और कई बड़े-बड़े नेता हुए हैं जो अनेक वर्षों तक मंत्री भी रहे हैं, लेकिन अजयगढ़ क्षेत्र से आज तक न तो कोई विधायक, सांसद बना है और न ही जिला पंचायत अध्यक्ष और न ही किसी राष्ट्रीय पार्टी का कोई जिला अध्यक्ष बनाया गया है। अजयगढ़ पन्ना विधानसभा में पन्ना जनपद से अधिक वोट बैंक रखता है साथ ही पन्ना से ज्यादा बूथ अजयगढ़ में है, लेकिन आज तक कोई बड़ा पद नहीं मिला।
वर्तमान में सत्ता रूढ़ दल के शीर्ष नेतृत्व से सभी को आशायें हैं कि अजयगढ़ क्षेत्र को कोई न कोई राजनैतिक रूप से प्रतिष्ठित व समान्नित पद अवश्य मिलेगा जिससे क्षेत्र के जनमानस में खुशी की लहर घाटी के नीचे तक आएगी। 
यदि भाजपा किसी को अवसर देती है तो अध्यक्ष पद के लिए महिला सामान्य शीट आरक्षित होने के कारण रचना पटेल ही एक विकल्प हो सकती है।

अजयगढ़ क्षेत्र वाली नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रचना पटेल अपने लाडले विधायक से उम्मीद लगाए हैं और भाजपा हमेशा किसी छोटे वर्ग को अवसर देकर आश्चर्य करती रहती है । चाहे राष्ट्रपति का चुनाव हो या बंगाल में विधायकी के लिए काम वाली बाई को प्रत्याशी बनाना। 
क्या पन्ना विधानसभा में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में ऐसा कोई नवीन प्रयोग दिखेगा जिससे जन मानस के मन में एक बेहतर छवि बनेगी।
अजयगढ़ क्षेत्र की उपेक्षा होने पर इसके दुष्परिणाम सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को भुगतने पड़ सकते हैं।
अजयगढ़ क्षेत्र के स्थानीय नेताओं का पन्ना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से भी मांग है कि उनके क्षेत्र की बेटी को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जाए । ताकि पन्ना विधानसभा क्षेत्र में जो पिछड़ा वर्ग के लोगों की उपेक्षा हुई है उसकी पूर्ति हो सके।जहां पवई विधानसभा क्षेत्र से  पहलाद लोधी को विधानसभा का उम्मीदवार बनाकर विधायक बनाया गया है।वही गुनौर विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग के सर्वमान्य नेता राम बिहारी चौरसिया को भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया है।लेकिन राजनैतिक क्षेत्र में भाजपा पार्टी द्वारा अजयगढ़ क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग समुदाय की उपेक्षा की गई है।जिससे खाले घाटी नीचे के स्थानीय पिछड़ा वर्ग समुदाय के नेताओं में भारी असंतोष पनप रहा है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------