50 लाख रुपए ले दो बदमाशों को छोड़ने वाले थानेदार व हेड कांस्टेबल सस्पेंड, मामले की जांच शुरू
Type Here to Get Search Results !

50 लाख रुपए ले दो बदमाशों को छोड़ने वाले थानेदार व हेड कांस्टेबल सस्पेंड, मामले की जांच शुरू



अलवर। रिश्वत को लेकर राजस्थान पुलिस की वर्दी पर एक और बड़ा दाग लग गया है। अपराधों और पुलिस की भ्रष्ट छवि का दंश झेल रहे अलवर में एक इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल ने दो बदमाशों को 50 लाख रुपये लेकर उनको छोड़ दिया। मामले की भनक लगने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 50 लाख रुपये लेकर बदमाशों को फरार कराने वाले अलवर कोतवाली थानाप्रभारी महेश शर्मा और हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद को पुलिस मुख्यालय ने सस्पेंड कर दिया है। इस मामले की जांच पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार को सौंपी गई है।
  पुलिस के अनुसार घटना 10 जुलाई की बताई जा रही है। 10 जुलाई को कोतवाली थाना पुलिस ने क्रेटा गाड़ी से 50 लाख रुपये बरामद किये थे। नगदी देखकर थानाप्रभारी महेश शर्मा और हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद का लालच जाग उठा। उन्होंने 50 लाख रुपये लेकर बदमाशों को छोड़ दिया और नकदी को खुर्द-बुर्द कर दिया। मामले की सुगबुगाहट शुरू हुई तो बात ऊपर तक पहुंच गई। पुलिस के आलाधिकारियों को जब इस मामले की भनक लगी तो इसकी जांच-पड़ताल हुई। मामले की तस्वीर साफ होने के बाद थानाप्रभारी महेश शर्मा और हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। अब इस मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। थानाप्रभारी और हेड कांस्टेबल ने किन बदमाशों को छोड़ा है इसका अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है। केस की जांच पुलिस मुख्यालय के एएसपी सतीश कुमार कर रहे हैं।
  उल्लेखनीय है इससे पहले राजस्थान के सिरोही जिले के बरलूट थाने की तत्कालीन थानाप्रभारी सीमा जाखड़ ने भी ऐसी हरकत की थी। सीमा जाखड़ और उनके थाने के तीन पुलिसकर्मियों ने 10 लाख रुपये लेकर रात के अंधेरे में मादक पदार्थों के तस्कर को फरार करा दिया था। बाद में यह मामला भी खुल गया था। इस पर पहले सीमा जाखड़ समेत सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर सस्पेंड कर दिया गया था। उसके बाद उनको पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। उस मामले में पुलिस महकमे की खासी किरकिरी हुई थी। अलवर जिला रेप और गैंगरेप की गंभीर वारदातों के साथ ही पुलिस के भ्रष्टाचार के कारण पहले से ही काफी बदनाम है। यहां कई पुलिसकर्मियों की बदमाशों से सांठगाठ के चलते कई बार बड़े कांड हो चुके हैं। अलवर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए यहां भिवाड़ी को पुलिस का नया जिला बनाया गया है। भिवाड़ी में अब अलग से पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है। उसके बावजूद यहां अपराधों में कोई खास कमी नहीं आई है और न ही पुलिस का रवैया बदला है।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------