![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/infection_found_in_24_new_patients_in_up_13_people_of_agra_caught_in_corona_virus_1586282468-1-780x470.jpg)
बिलासपुर। कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों समेत सात नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इसमें छह कोटा ब्लाक के रहने वाले हैं। तो वहीं बिलासपुर गंगा नगर से एक मरीज कि पहचान हुई है। शहर के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। कोटा के वार्ड नंबर नौ से एक ही घर के चार कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है। इसमें एक दो साल का बच्चा, सात व 10 साल की बच्ची समेत 33 वर्ष की महिला की आरटीपीसीआर जांच स्वास्थ्य विभाग के टीम ने की थी। चारों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.