![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/fire_truck-1.jpg)
जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर दो ट्रेलर की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग जिंदा जल गए। वहीं एक युवक झुलस गया। ट्रेलर बनास से बजरी लेकर जयपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह खड़े दूसरे ट्रेलर से टकरा गया और वाहनों में आग लग गई। हादसे में दो लोग जिंदा जल गए और एक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। साथ ही घायल को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा दिया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू करवाया। फिलहाल, पुलिस की जांच में जुट गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.