![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/rain_alert-10-780x447.jpg)
रायपुर । प्रदेश में रविवार को मेघों ने गरमी की छुट्टी कर दी। कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। इससे लोगों को राहत मिली। राजधानी रायपुर में सूर्यदेव ने भी रविवार को छुट्टी मनाई। साथ ही बिजली गिरने की घटनाओं से हादसे भी हुए। मुंगेली जिले में एक किसान, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो महिलाएं और गरियाबंद जिले में एक चरवाहे समेत मवेशियों की मौत हो गई।मौसम विभाग ने 20 जून को भी प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। राजधानी सहित अन्य जिलों में मानसून की इस पहली वर्षा ने शहर से लेकर गांवों को भी तरबतर कर दिया। रायपुर, बस्तर, दुर्ग संभाग में मानसून पहुंच चुका है, वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है। इसका असर रविवार को देखा गया, जब प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में वर्षा हुई।
Please do not enter any spam link in the comment box.