![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/fraud-3.jpg)
सीकर शहर में महिला का इलाज करने के नाम पर एक तांत्रिक ने लाखों रुपये की ठगी कर ली। इलाज के नाम पर तांत्रिक महिला के सिर पर कभी नींबू काटता तो कभी शरीर से खून निकालता था। तांत्रिक ने महिला के पति से एप्पल के दो आईफोन और एक स्कूटी सहित 18.45 लाख रुपए ठग लिए।ठगी का अहसास होने पर जब पीड़ित ने उससे वापस रुपए मांगे तो आरोपी ने आत्महत्या कर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी भी दी। मामले में महिला की सास ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है।
Please do not enter any spam link in the comment box.