![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Elonmusk.jpg)
टेस्ला के सीईओ व अरबपति कारोबारी एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने अपने कई कर्मचारियों को निकाल दिया है। इन कर्मचारियों की गलती यह थी कि उन्होंने एक खुला पत्र लिखते हुए मस्क के व्यवहार की आलोचना की और लिखा कि मस्क ने हाल के हफ्तों में कर्मचारियों का ध्यान भटकाने और उन्हें शर्मिंदा करने वाले कई कदम उठाए हैं।
स्पेस एक्स कंपनी की अध्यक्ष ग्वेने शॉटवेल के एक ई-मेल का हवाला देते हुए कहा कि कंपनी ने उन कर्मचारियों की सेवाएं खत्म कर दी हैं, जिन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर किए और इसे प्रसारित किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि स्पेस एक्स के कितने कर्मचारियों की नौकरियां गई हैं, लेकिन ई-मेल के मुताबिक, आचार संहिता के उल्लंघन में यह कार्रवाई की गई है। इनकी सेवाएं भारतीय समयानुसार शुक्रवार को खत्म कर दी गईं। इसी दिन मस्क ने पहली बार ट्विटर कर्मियों को संबोधित किया था। स्पेस एक्स की अध्यक्ष ग्वेने शॉटवेल ने अपने ई-मेल में लिखा कि पत्र की वजह से कई कर्मचारी असहज और भयभीत हुए तथा वे आक्रोशित महसूस कर रहे थे। उन पर ऐसे दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला जा रहा था, जो उनके विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करता था। उन्होंने लिखा, हमारे पास करने के लिए बहुत अहम कार्य हैं, इस तरह की अति सक्रियता जरूरी नहीं है।
Please do not enter any spam link in the comment box.