![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/BJP-1-18-780x450.jpg)
भाजपा में टिकट वितरण के बाद से मचा हुआ बवाल कम नहीं हो रहा है।कई वार्ड ऐसे हैं जहां गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने की बात सामने आ रही है तो कुछ वार्ड में आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को टिकट देने के आरोप लग रहे हैं। रविवार को इसी तरह का विरोध सामने आया जिसमें नाराज कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की।
रविवार को भाजपा भाजपा कार्यालय पर वार्ड 36 और 54 के कार्यकर्ता पहुंचे। उनका कहना था कि भाजपा ने वार्डों में बाहरी प्रत्याशियों को मौका दिया है। जिन लोगों ने वार्ड में मेहनत की, पार्टी का काम किया उनकी उपेक्षा की गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। वे यहां स्थानीय वार्डवासी को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे थे। इसे देख भाजपा महासिचव कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताई। कहा- नारेबाजी का ये तरीका ठीक नहीं।कई वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं, जो भाजपा का ही नुकसान करेंगे। भाजपा अब इन बागियों को मनाने में जुट गई है। 22 तारीख को नामवापसी का आखिरी दिन है। इससे पहले भाजपा मान मनौव्वल में जुटेगी क्योंकि वार्डों का गणित बिगड़ने से महापौर प्रत्याशी पर भी असर पड़ सकता है और परिषद पर भी। इसलिए सत्ता और संगठन अब नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.