राजस्थान में फिर तेजी बढ़ रहा कोरोना
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में फिर तेजी बढ़ रहा कोरोना


देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। राजस्थान में भी कल कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई। राजस्थान में भले ही केस 100 से कम मिल रहे हो, लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा और दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में जिस तेजी से केस आ रहे है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सेक्रेट्री ने कल एक एडवाइजरी जारी करके इन चार राज्यों के अलावा सभी राज्यों को अलर्ट किया है। उन्होंने विदेशों से यात्रा करके आने वाले यात्रियों की जांच करने और पॉजिटिव आने वाले सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग करवाने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट देखे तो पिछले राजस्थान में कल कुल 71 केस मिले, जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 50 मरीज रिकवर हुए है, इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 411 पर पहुंच गई है। राजस्थान में कल सबसे ज्यादा 34 केस जयपुर में मिले है। इसके अलावा अलवर में 5, अजमेर, बीकानेर, धौलपुर और कोटा में 4-4, जोधपुर, भीलवाड़ा में 3-3, बारां में 2 और उदयपुर, टोंक, नागौर, जालौर, चूरू में एक-एक केस मिला है। वहीं बीकानेर और अलवर में एक-एक मरीज की मौत हुई थी। इससे पहले 30 मई को राज्य में कोरोना से आखिरी बार मौत हुई थी।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------