प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात को एक और सौगात देने वाले हैं। वे 10 जून को अहमदाबाद का दौरा करेंगे। यहां वे बोपल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसे जून 2020 में केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली थी। इन-स्पेस एक नोडल एजेंसी होगी, जो अंतरिक्ष गतिविधियों और गैर-सरकारी निजी संस्थाओं को अंतरिक्ष से जुड़ी सुविधाओं के विभाग के उपयोग की अनुमति देगी। इसका मकसद अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा निजी भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इन-स्पेस मुख्यालय के उद्घाटन की घोषणा की।
इन-स्पेस के अध्यक्ष पवन गोयनका ने ट्वीट किया कि 10 जून 2022 को पौने चार बजे पीएम मोदी अहमदाबाद के बोपल स्थित इन-स्पेस मुख्यालय के उद्घाटन करेंगे। इसकी घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम अंतरिक्ष क्षेत्र का विकास करने के लिए उद्योग और इसरो के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। इन-स्पेस एक नोडल एजेंसी होगी जो गैर-सरकारी निजी संस्थाओं द्वारा अंतरिक्ष-स्वामित्व वाली सुविधाओं के विभाग के उपयोग की अनुमति देगी और अंतरिक्ष क्षेत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। यह एक सिंगल-विंडो नोडल एजेंसी होगी जो जून 2020 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित लान्च वाहनों और उपग्रहों के निर्माण सहित अंतरिक्ष गतिविधियों की अनुमति और निगरानी करेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.