चाकू से हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/arrested-4-2.jpg)
काफी पाइंट से पिकनिक मना कर लौट रहे युवक-युवती पर कुछ युवकों ने मिर्च पाउडर छिड़क कर चाकू से हमला कर दिए थे। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत शुक्लाखार निवासी चंद्रभान सिंह बिंझवार 23 वर्ष अपने परिचित महिला मित्र के साथ बाइक क्रमांक सीजी 12 एएच 1594 में काफी पाइंट पिकनिक मनाने गया था। वहां से वापस लौट रहा था, तभी ग्राम केशलपुर के पास मुख्य सड़क पर पहुंचे थे कि अन्य पिकनिक मनाने वाले हम से आगे बाइक में निकले। इसी दौरान एक लड़का सड़क पर मिला और हाथ देकर बाइक को रोकवाया। इसके साथ वह अभद्रता करते हुए बोला कि तू मुझे नहीं जानता मैं इस क्षेत्र का दादा हूं, अभी जेल से छूट कर आया हूं मेरा नाम परदेशी चौहान है, लोग मेरे से डरते हैं। इतना कहते हुए एक झिल्ली से मिर्ची का पाउडर हाथ से निकाल कर मेरे आंख पर छिड़कने लगा, तब मैने उसका हाथ हटा दिया और बाइक से उतर परदेशी के कमर को पकड़ा। इसी बीच परदेशी चौहान ने एक स्टील का सब्जी काटने वाला चाकू को निकालकर मेरा हत्या करने की नियत से मेरे गले में बाएं तरफ दो बार वार किया और बाएं हाथ की हथेली के नीचे दांत से काट दिया। इससे गला व हाथ में चोट लगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.