![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/rapid_rail.jpg)
गाजियाबाद | दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर दौड़ने वाली पहली रैपिड रेल रविवार को गाजियाबाद के दुहाई डिपो में पहुंचेगी। गुजरात के सावली स्थित एलस्टोम प्लांट से चली पहली रैपिड रेल की अब दुहाई डिपो से केवल 150 किमी की दूरी रह गई है। पहली रैपिड रेल में छह कोच के ट्रेन सेट हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। रैपिड रेल के कोच को गुजरात से बड़े ट्रेलरों पर सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। कोच की सुरक्षा के मद्देनजर उसे पहले मार्ग के निरीक्षण और विभिन्न जगहों की यातायात पुलिस के समन्वय से लाया जा रहा है।
रैपिड रेल कोच के साथ एनसीआरटीसी के तकनीकी अधिकारियों की टीम मौजूद है। रैपिड रेल के आने से पहले प्राथमिकता खंड में स्थित दुहाई डिपो में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डिपो में ट्रैक बनकर तैयार हो गए हैं। ट्रेन के आने के बाद उसके टेस्टिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रेनों के संचालन के लिए डिपो में ट्रैक के बराबर प्रशासनिक भवन बनाया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.