![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/accident-2-6.jpg)
आगरा । सिकंदरा हाईवे पर गुरुवार की आधी रात को सरिया से भरे ट्रक ने अफरातफरी मचा दी। सिकंदरा स्मारक के सामने टाटा मैजिक को टक्कर मारकर भागता ट्रक सिकंदरा मंडी के पास फ्लाई ओवर की रेलिंग तोड़कर सर्विस रोड पर पलट गया। वहां से गुजरते किशोर की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। चालक और क्लीनर ट्रक छो़ड़कर मौके से भाग गए। दुर्घटना से हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया घटना गुरुवार की रात सवा बारह बजे की है। गुरू की ताल तरफ से आते सरिया से भरे ट्रक ने सिकंदरा तिराहे पर आगे जाते टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। जिससे टाटा मैजिक क्षतिग्रस्त हो गई, हाईवे पर अफरातफरी मच गई। चालक ने ट्रक को मथुरा की ओर दौड़ा दिया। लोगों ने इसका पीछा कर लिया।
Please do not enter any spam link in the comment box.