![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/26-2.jpg)
बरेली (उत्तर प्रदेश| स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को फीस न देने पर बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया था। स्कूल के समय के बाद जब परिजन बच्चों को लेने पहुंचे तो उन्हें बच्चों के एक कमरे में बंद होने की जानकारी हुई। इसको लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया। जब अधिकारियों ने बच्चों को जाने नहीं दिया तो उन्होंने पुलिस को फोन कर मदद मांगी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बच्चों को प्राचार्य के कार्यालय से बाहर निकाला गया। बच्चे बहुत घबराए हुए थे और उनमें से कुछ रो रहे थे। प्रबंधन ने घटना के संबंध में कॉल का जवाब नहीं दिया। माता-पिता संघ के अध्यक्ष अंकुर सक्सेना ने कहा कि उन्हें घटना से अवगत करा दिया गया है और रविवार को एक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे जिसके बाद वे औपचारिक शिकायत दर्ज करेंगे। थाना इज्जतनगर के निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि स्कूल के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.