रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के लुहांस्क में स्कूल पर बरसाए बम
Type Here to Get Search Results !

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के लुहांस्क में स्कूल पर बरसाए बम

रूस ने यूक्रेन के लुहांस्क में एक स्कूल पर हवाई हमले किए हैं। यहां करीब 90 लोगों ने शरण ली हुई थी। लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदैस ने कहा कि हमले में करीब 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है। रेस्क्यू टीम ने फिलहाल 30 लोगों को बाहर निकाल लिया है। इनमें से 7 महिलाएं है, जो गंभीर रूप से घायल हुई हैं।रूस हर साल 9 मई को विक्ट्री डे मनाता है। सेकेंड वर्ल्ड वॉर में इस दिन रूसी सेना ने हिटलर की नाजी आर्मी को हरा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस दिन की अहमियत को देखते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 9 मई को ही यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर सकते हैं। अब तक रूस यूक्रेन पर हमले को सिर्फ एक स्पेशल ऑपरेशन कहता रहा है।
दूसरी तरफ यूक्रेन को पश्चिमी देशों मदद मिलना लगातार जारी है। अब यूक्रेनी आर्मी को तुर्की में बने 12 बेयरेकतार टीबी-2 ड्रोन मिले हैं। न्यूज वेबसाइट हैबरलर के मुताबिक, पिछले 8 साल में तुर्की ने 400 से ज्यादा बेयरेकतार टीबी-2 ड्रोन डेवलप किए हैं और इनमें से 96 बेच दिया। इस ड्रोन को काफी एडवांस माना जाता है।तुर्कमेनिस्तान और ताजिकिस्तान ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के दबाव को दरकिनार कर 7 हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट यूक्रेन को सौंप दिए हैं। 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------