![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/7-8.jpg)
जयपुर । जयपुर में अवैध बूस्टर्स लगाकर लोग दूसरे के हिस्से का पानी धड़ल्ले से खींच रहे है, इसके लिए अब जलदाय विभाग बूस्टर्स अभियान चलाएगा अवैध बूस्टरों के कारण पाइपलाइनों के टेल एंड पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है.पानी की बढ़ती चोरी को रोकने के लिए जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने फिर से बूस्टर्स अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
पिंकसिटी में शहर के बीचों बीच ऐसे इलाके है जहां लोग एक दूसरे की प्यास छीन रहे है शहर में पिछली गर्मियों की तुलना में अबकी बार पानी की डिमांड बढ़ी है लोग बूस्टर लगाकर पानी की चोरी कर रहे है इससे पाइपलाइन के टेल एंड पर स्थित मकानों में पानी नहीं पहुंच रहा है. हालांकि जलदाय विभाग ने इससे पहले भी बूस्टर अभियान चलाया था, लेकिन वो अभियान पूरी तरह से फेल रहा अबकी बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस अभियान को गति दी जाएगी। जिला कलेक्टर राजन विशाल का कहना है कि जल्द ही पीएचईडी के अधिकारियों के साथ मिलकर इस अभियान की शुरूआत की जाएगी. हालांकि जिस किसी को अवैध बूस्टर्स की जानकारी हो, वे जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम में भी शिकायत कर सकते है।
Please do not enter any spam link in the comment box.