एक्टर्स हर्षद चोपड़ा और प्रणाली कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/yrkh-780x470.jpg)
को-स्टार्स कब दोस्त बन जाएं और फिर दोनों लवर बन जाए किसी को नहीं पता। कई बार शो में साथ में काम करते-करते एक्टर्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और अब एक नए कपल को लेकर अपडेट आया है। टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के लीड करेक्टर्स अक्षरा और अभिमन्यु कुछ दिनों से अपने रिलेशनिशप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, अक्षरा का किरदार निभा रहीं प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को-स्टार्स अब लव बर्ड्स बन गए हैं। इतना ही नहीं सेट पर कई लोगों को लगता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों सेट पर एक-दूसरे के साथ खूब टाइम स्पेंड करते हैं। दोनों साथ में सेट पर आते हैं, जाते हैं, लंच करते हैं और पैकअप भी दोनों का साथ में होता है। खबर ये भी आ रही है कि दोनों कई बार डेट पर भी जा चुके हैं।प्रणाली राठौड़, हर्षद से काफी इम्प्रेस हैं। वह उन्हें अपना मेंटोर भी मानती हैं। लेकिन साथ ही में उनके दिल में एक्टर के लिए कुछ फीलिंग्स भी है। हालांकि कहा जा रहा है कि शायद ही दोनों में से कोई इस बारे में खुलासा करेगा। वैसे भी हर्षद काफी प्राइवेट इंसान हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से बचते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.