कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता पालन की प्रतिदिन दे जानकारी
कटनी - अपर जिला मजिस्ट्रेट कटनी एवं नोडल अधिकारी रोमानुस टोप्पो ने निर्वाचन के मद्देनजर अधिकारियों को आदर्श आरचण संहिता के पालन और कानून व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन देने के निर्देश दिये हैं।
संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही की भी जानकारी देना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ. को अपने स्तर पर दल गठित कर कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराना है। साथ ही संबंधित द्वारा उल्लंघन की स्थिति में विधि सम्मत कार्यवाही की जाये।
Please do not enter any spam link in the comment box.