राजनैतिक दलों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में चुनाव कार्यक्रम
और आदर्श आरचण संहिता की दी गई जानकारी
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन हेतु सभी से नियमों के पालन का किया आग्रह
कटनी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के घोषित कार्यक्रम और समस्त चुनावी प्रक्रिया के बारे में शनिवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विस्तार से जानकारी दी गई।
कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों की जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि कटनी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराये जायेंगे। पहले चरण में 25 जून को जिले के विकासखण्ड ढ़ीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ में मतदान होगा। दूसरे चरण में एक जुलाई को विकासखण्ड बड़वारा एवं कटनी तथा तीसरे चरण में 8 जुलाई को बहोरीबंद तथा रीठी विकासखण्ड में पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के पद हेतु मतदान होगा।
बैठक में बताया गया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की अधिसूचना 30 मई को जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने का क्रम प्रारंभ हो जायेगा, जो 6 जून तक चलेगा। मतगणना 28 जून, 4 जुलाई और 11 जुलाई को होगी। जबकि पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को तथा जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जायेगी।
आदर्श आचरण संहिता सहित मतदान, मतगणना, सारणीयन, परिणाम की घोषणा की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने आयोग के हर नियम व प्रावधान की जानकारी दी गई। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के पूछे सवालों का जवाब देकर उनका समाधान किया गया। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. जगदीश चन्द्र गोमे और अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते और राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.