![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/crime-5.jpg)
नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गर्भपात कराने वाली महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 14 वर्षीय पीड़िता ने 24 अक्तूबर को शिकायत दी थी जिसपर एफआईआर दर्ज की गई। पीड़िता ने बताया कि बीते साल अक्तूबर में वह मोबाइल की मरम्मत कराने गई जहां उसकी मुलाकात धर्मेंद्र से हुई। धर्मेंद्र ने उसके साथ दोस्ती कर ली और अपने दोस्त मनीष के किराए के घर पर कई बार दुष्कर्म किया।पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो धर्मेंद्र ने परिजनों और अपने दोस्त दिलीप की सहायता से गर्भपात कराने की साजिश रची। इसके तहत वह किशोरी को एक अप्रैल को नरेला स्थित अदिति क्लीनिक ले गया। क्लीनिक की झोलाछाप डाक्टर बबिता ने पीड़िता की मां से उसकी प्रधानाचार्या बनकर बात की और कहा कि वह उसे अपने साथ टूर पर ले कर जा रही है। फिर पीड़िता को गर्भपात की दवा दी जिसकी वजह से मृत भ्रूण को उसने जन्म दिया।दो तीन दिन रखने के बाद किशोरी को घर भेज दिया। लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव होने से पीड़िता की तबियत खराब हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां दुष्कर्म की बात सामने आई।पुलिस दुष्कर्म, पोक्सो और अऩ्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही एसआई रोहित की टीम गठित की गई। टीम ने रविवार को आरोपी धर्मेंद्र, दिलीप, मनीष और बबिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.