![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/download_2-13.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत IPL के मौजूदा सीजन में टीम की जीत में योगदान देने में नाकाम रहे हैं। वह तेज शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में लगातार संघर्ष करते दिखे हैं। इसे देखते हुए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने पंत को खास सलाह दी है। पूर्व क्रिकेटर और IPL में कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत को टी-20 प्रारुप में 'आंद्रे रसेल मोड' में बल्लेबाजी करने की जरूरत है। उन्हें अपनी रफ्तार को कम करने की आवश्यकता नहीं है और एक बार जब वह लय में हों तो उन्हें उसे जारी रखने की जरूरत है जिससे वह अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए अधिक मुकाबले जीत पाएं।
शास्त्री ने कहा, "अपनी नजर बनाए रखो, तुम अच्छे शॉट खेल रहे हो, अधिक मत सोचो। इससे फर्क नहीं पड़ता कि गेंदबाज कौन है, अगर उसे शॉट लगाना है तो लगाओ। किसे पता, आप लोगों की उम्मीद से ज्यादा टीम के लिए मैच जीत जाओ।" रवि शास्त्री ने करैबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बात करते हुए कहा, "रसेल बहुत ज्यादा चालाक है। अगर वह मूड में है तो खतरनाक है। उसे कोई रोक नहीं पाएगा। वह सबको मारेगा।" उन्होंने कहा, "ऋषभ भी ऐसा करने में सक्षम है और मुझे उम्मीद है कि वह इस तरीके से सोचेगा और टी-20 में स्पेशल पारी खेलेगा।"
Please do not enter any spam link in the comment box.