27 वाहनों की हुई नीलामी 9 लाख से अधिक राजस्व हुआ प्राप्त
खरगोन - जिले में आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा पंजीबद्ध प्रकरणों में राजसात वाहनों की नीलामी में ऑफसेट मूल्य की तुलना में 55.4 प्रतिशत अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो कि गत बुधवार को नवीन कलेक्टर भवन के जनसुनवाई कक्ष में राजसाद वाहनों की नीलामी की कार्यवाही अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा के निर्देशन में संपन्न हुई। राजसात कुल 38 वाहनों की नीलामी के लिए उपस्थित टेण्डरदाताओं के समक्ष प्राप्त कुल 64 निविदाओं की खोलने की कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि राजसात 38 वाहनों के ऑफसेट मूल्य 787100 रूपये में से 27 वाहनों पर 64 टेण्डर फॉर्म प्राप्त हुए। 27 वाहनों का ऑफसेट मूल्य 584600 के विरूद्ध टेण्डर ऑफर 908605 रूपये की राशि प्राप्त हुई। यह 27 वाहनों के निर्धारित ऑफसेट मूल्य की तुलना में 55.4 प्रतिशत अधिक है। शेष 11 वाहनों का ऑफसेट मूल्य 202500 रूपये के लिए कोई भी टेण्डर प्राप्त नहीं हुआ। वहीं दो वाहनों पर प्राप्त टेण्डर फॉर्म निर्धारित औपचारिकताओं की पूर्ति टेण्डरदाताओं द्वारा नहीं करने पर निरस्त कर दी गई।
27 वाहनों का टेण्डर के माध्यम से वाहन नीलाम की कार्यवाही में निर्धारित ऑफसेट मूल्य से अधिक राशि के ऑफर प्राप्त होने से नीलाम स्थल पर टेण्डर स्वीकार कर अंतिम करने की घोषणा की गई। साथ ही टेण्डर फॉर्म विक्रय से 14200 रूपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ।
Please do not enter any spam link in the comment box.