31 मई को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों के खातों में 11वीं किस्त करेंगे जारी
खरगोन- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को 11वीं किस्त जारी करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित किया
जाएगा। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जिला स्तर पर यह कार्यक्रम 02 चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण प्रातः 10ः15 बजे से 10ः50 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा विभिन्न हितग्राहियों के साथ संवाद किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने एसडीएम राजस्व खरगोन, जनपद सीईओ खरगोन का पत्र जारी कर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सांसद, विधायक, एवं स्थानिय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों एवं जिले के प्रभुत्वजन, शासकीय सेवकों, बैंकर्स, समाज सेवी संस्थाओं को आमंत्रित किया जाए।
नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी किए नियुक्त
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम श्री मिलिंद ढोके को नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है
Please do not enter any spam link in the comment box.