मुख्यमंत्री 5 लाख हितग्राहियों के खातों में पीएम आवास की प्रथम किस्त करेंगे जारी
खरगोन जिले के हितग्राही से भी करेंगे संवाद
खरगोन - मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 28 मई को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास प्लस के 5 लाख हितग्राहियों को आवास स्वीकृतियों के साथ-साथ प्रथम किश्त भी जारी करेंगे। पीएम आवास योजना के तहत मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल में दोपहर 01 बजे किया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह ने बताया कि जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम का शुभारंभ 12 बजे किया जाएगा। दोप 12ः30 बजे से 01 बजे तक उपस्थित जनप्रतिनिधि द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से जुडेंगे। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम नवीन कलेक्टर भवन के एनआईसी कक्ष में आयोजित होगा। पीएम आवास ग्रामीण पीओ श्री गोविंद मंडलोई ने बताया कि वीसी में जिले के 20 हितग्राही उपस्थित रहेंगे। हितग्राहियों के साथ संवाद में जिले के किसी भी एक हितग्राही से मुख्यमंत्री श्री चौहान संवाद करेंगे। साथ ही समस्त ग्रामवासियों द्वारा एक साथ गुणवत्ता पूर्ण सामग्री लेकर कम से कम अवधि में आवास पूर्ण कराने की अवधारणा पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी। वही कार्यक्रम के समापन पश्चात समस्त ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण आवास प्लस के हितग्राहियों को स्वीकृत आवास स्थल पर जाकर हर्षोल्लास एवं गरिमामय तरीके से एवं रीति-रिवाज अनुसार आवास का भूमि पूजन एवं कलश स्थापना कराएंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.