मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबल योजना के नये स्वरूप संबल 2.0 के पोर्टल का किया शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबल योजना के नये स्वरूप संबल 2.0 के पोर्टल का किया शुभारंभ


मुख्यमंत्री श्री चौहान 
ने संबल योजना के नये स्वरूप

संबल 2.0 के पोर्टल का किया शुभारंभ

जिले के 1241 हितग्राहियों को मिला लाभ

     आज दिनांक 16 मई 2022 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किया गया एवं अनुग्रह सहायता योजना अंतर्गत 27 हजार 18 श्रमिक परिवारों को 573 करोड़ 39 लाख सहायता राशि का वितरण किया गया । इसमें बालाघाट जिले से संबल योजना अंतर्गत 1198 एवं मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना अंतर्गत 33 श्रमिकों को अनुग्रह सहायता का लाभ प्रदान किया गया है।

     सहायता एवं अनुग्रह राशि वितरण के दौरान एन.आई.सी कक्ष बालाघाट में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, जिला श्रम पदाधिकारी सुश्री दामिनी सिंह एवं जिले हितग्राही उपस्थित थे।

     संबल योजना से और अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने योजना को नया स्वरूप देते हुए संबल 2.0 योजना शुरू की गई है। योजना में प्रदेश के तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में सम्मिलित किया जायेगा। संबल 2.0 में आवेदन एमपी ऑनलाईन अथवा लोकसेवा केन्द्रों से किये जाने और आवेदन की जानकारी श्रमिक के मोबाईल पर एस.एम.एस अथवा वॉट्सप पर देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना में वे श्रमिक भी नये सिरे से आवेदन कर सकेंगे, जो पहले अपात्र घोषित किये गये थे।

     प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए संबल योजना में सहायता राशि देने का प्रावधान है। अनुग्रह सहायता योजना में दुघर्टना मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। इसी प्रकार स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख तथा अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। योजना में महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैंवही श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करायी जा रही है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------