8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आया नया फोल्डेबल स्मार्टफोन
हुवावे ने अपने पॉप्युलर फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei P50 Pocket के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। फोन का यह नया वेरियंट 8जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था। नए वेरियंट के लॉन्च होने से पहले यह फोन केवल 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम+512जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता था। फोन के नए वेरियंट की कीमत 9,988 युआन है। कंपनी का यह फोन ऑब्सीडियन ब्लैक और क्रिस्टल वाइट कलर ऑप्शन में आता है।
फोन में 2790×1188 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का पंच-होल डिजाइन वाला फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और और 21:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो हुवावे का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 4G पर काम करता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.