Google Wallet ऐप जल्द होगा लॉन्च
Type Here to Get Search Results !

Google Wallet ऐप जल्द होगा लॉन्च



Google Wallet ऐप जल्द होगा लॉन्च

Google Wallet गूगल की तरफ से एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन पेश किया गया है। जिसे गूगल वॉलेट के नाम से जाना जाएगा। गूगल वॉलेट की मदद से रोजाना के हर काम को किया जा सकेगा। इसके लिए पर्स रखने की जरूरत नहीं होगी।दिग्गज टेक कंपनी गूगल  की तरफ से जल्द गूगल वॉलेट पेश किया जाएगा, जिसकी एक झलक Google I/O 2022 इवेंट में देखने को मिली है। इसे डिजिटल वॉलेट  के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि डिजिटल वॉलेट आपकी पुरानी वालेट यानी पर्स को रिप्लेस कर देगी। गूगल वॉलेट एक ऐप होगा, जिसे गूगल की तरफ से जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप को एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। इससे ऑनलॉइन पेमेंट की दुनिया में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।

गूगल वॉलेट  में आपकी रेगुलर वॉलेट के सारी जररूतें मौजूद रहेंगी। मतलब आपको जेब में पर्स रखने की जरूरत नहीं होगी, गूगल वॉलेट में आपके क्रेडिट, डेबिट और मेट्रो समेत अन्य कार्ड मौजूद रहेंगे।साथ ही ऐप में ट्रांजिट कार्ड, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, फ्लाइट और ट्रेन टिकट, सरकारी आईडी कार्ड और कार की चाभी को ऐड किया जा सकेगा। कार की चाभी को वर्चुअली एक्सेस किया जा सकेगा। साधारण शब्दों में कहें, तो आपके स्मार्टफोन से कार स्टार्ट हो जाएगी। बता दें कि अभी गूगल पे  के साथ ही डिजिटल वॉलेट का ऑप्शन दिया जा रहा है। लेकिन गूगल की तरफ से गूगल वॉलेट  के नाम से नया और अलग ऐप लॉन्च किया जा सकता है। गूगल वॉलेट एक ऑल-इन वन कार्ड सॉल्यूशन है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------