आपसी रजामंदी से सुलझा रास्ते का विवाद
कमिश्नर की अध्यक्षता में बीट समाधान केन्द्रों पर जनसुनवाई आयोजित
श्योपुर - कमिश्नर ग्वालियर-चंबल श्री आशीष सक्सैना की वर्चुअली अध्यक्षता में आयोजित बीट समाधान केन्द्रों पर जनसुनवाई के दौरान श्योपुर जिलें की बडौदा तहसील अंतर्गत समरस ग्राम राधापुरा में वर्षो पुराना रास्ते का विवाद आपसी रजामंदी के बाद सुलझाया गया।
कमिश्नर श्री आशीष सक्सैना ने वर्चुअली माध्यम से आयोजित बीट समाधान केन्द्र जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सभी जिलों को निर्देश दिये गये कि समरस ग्रामों में हितग्राही मूलक तथा सामुदायिक मूलक योजनाओं का चिन्हांकन किया जायें। राशन दुकानों से सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर राशन मिलना सुनिश्चित करते हुए राशन माफियाओं पर कार्यवाही की जायें। उन्होने कन्या विवाह योजना, वृक्षारोपण कार्यक्रम, अमृत सरोवर निर्माण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होने कहा कि राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समझौता-समाधान केन्द्र पर आपसी सहमति से पटवारी, पंचायत सचिवों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जायें।
तहसीलदार बडौदा श्री भरत नायक की उपस्थिति में ग्राम राधापुरा में बीट समाधान केन्द्र पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान रामलखन मीणा, रामरतन मीणा निवासी धर्मपुरा सहित अन्य लोगों को समझाइश देकर रास्ते का विवाद सुलझाया गया। तहसीलदार श्री भरत नायक ने बताया कि धर्मपुरा से बावडी बिच्छु की ओर लगभग 450 मीटर लम्बे मार्ग पर कुछ ग्रामवासियों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण करने से रास्ता अवरूद्ध हो गया था। इस मार्ग की ओर 200 बीघा से अधिक भूमि होने से किसानों को खेती किसानी के लिए वाहनो के आवागमन में परेशानी होती थी। सभी लोगों को बीट समाधान केन्द्र पर समझाइश देकर रास्ते का विवाद सुलझाने की कार्यवाही आपसी रजामंदी से की गई।
इसके अलावा श्योपुर तहसील के ग्राम जानपुरा में तहसीलदार श्री संजय जैन बीट समाधान केन्द्र पर उपस्थित रहें तथा जनसुनवाई की गई। समरस ग्राम जानपुरा तहसील श्योपुर में समझौता समाधान केंद्र के अंतर्गत ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया। शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। अविवादित नामांतरण, बटवारा, मुख्यमंत्री भू आवास योजना के अंतर्गत अधिकाधिक पंजीयन एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत के निराकरण के संबंध में जानकारी दी जाकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर श्योपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से वर्चुअली जुडे अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह एवं एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने अवगत कराया कि समरस ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है।
कमिश्नर की अध्यक्षता में बीट समाधान केन्द्रों पर जनसुनवाई आयोजित
श्योपुर - कमिश्नर ग्वालियर-चंबल श्री आशीष सक्सैना की वर्चुअली अध्यक्षता में आयोजित बीट समाधान केन्द्रों पर जनसुनवाई के दौरान श्योपुर जिलें की बडौदा तहसील अंतर्गत समरस ग्राम राधापुरा में वर्षो पुराना रास्ते का विवाद आपसी रजामंदी के बाद सुलझाया गया।
कमिश्नर श्री आशीष सक्सैना ने वर्चुअली माध्यम से आयोजित बीट समाधान केन्द्र जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सभी जिलों को निर्देश दिये गये कि समरस ग्रामों में हितग्राही मूलक तथा सामुदायिक मूलक योजनाओं का चिन्हांकन किया जायें। राशन दुकानों से सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर राशन मिलना सुनिश्चित करते हुए राशन माफियाओं पर कार्यवाही की जायें। उन्होने कन्या विवाह योजना, वृक्षारोपण कार्यक्रम, अमृत सरोवर निर्माण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होने कहा कि राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समझौता-समाधान केन्द्र पर आपसी सहमति से पटवारी, पंचायत सचिवों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जायें।
तहसीलदार बडौदा श्री भरत नायक की उपस्थिति में ग्राम राधापुरा में बीट समाधान केन्द्र पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान रामलखन मीणा, रामरतन मीणा निवासी धर्मपुरा सहित अन्य लोगों को समझाइश देकर रास्ते का विवाद सुलझाया गया। तहसीलदार श्री भरत नायक ने बताया कि धर्मपुरा से बावडी बिच्छु की ओर लगभग 450 मीटर लम्बे मार्ग पर कुछ ग्रामवासियों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण करने से रास्ता अवरूद्ध हो गया था। इस मार्ग की ओर 200 बीघा से अधिक भूमि होने से किसानों को खेती किसानी के लिए वाहनो के आवागमन में परेशानी होती थी। सभी लोगों को बीट समाधान केन्द्र पर समझाइश देकर रास्ते का विवाद सुलझाने की कार्यवाही आपसी रजामंदी से की गई।
इसके अलावा श्योपुर तहसील के ग्राम जानपुरा में तहसीलदार श्री संजय जैन बीट समाधान केन्द्र पर उपस्थित रहें तथा जनसुनवाई की गई। समरस ग्राम जानपुरा तहसील श्योपुर में समझौता समाधान केंद्र के अंतर्गत ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया। शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। अविवादित नामांतरण, बटवारा, मुख्यमंत्री भू आवास योजना के अंतर्गत अधिकाधिक पंजीयन एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत के निराकरण के संबंध में जानकारी दी जाकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर श्योपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से वर्चुअली जुडे अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह एवं एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने अवगत कराया कि समरस ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है।

.jpeg)
Please do not enter any spam link in the comment box.