करंट लगने से भैंस की मौत, मुआवजे के निर्देश
मेवा को मिलेगी 04 लाख रूपयें अनुग्रह राशि
अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित
श्योपुर - अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आवेदक की भैंस की मृत्यु करंट लग जाने से होने के कारण बिजली विभाग के अधिकारियों को मुआवजा देने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार संबल योजना के प्रकरण में हितग्राही महिला को बताया गया कि योजना में 04 लाख रूपयें की अनुग्रह राशि स्वीकृत हो गई है, शीघ्र ही बैंक खातें में राशि का भुगतान होगा। इस अवसर पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, एसीईओ जिला पंचायत श्री अजय उपाध्याय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, सीईओ जनपद श्री सुधीर खाडेकर, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एमएस तोमर, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, जीएमडीआईसी श्री एसआर चौबें, उपमहाप्रबंधक विधुत कंपनी श्री विवेक छावरे आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान 73 आवेदन प्राप्त हुए।
अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह को जनसुनवाई के दौरान श्री सुनील रजक निवासी तलवादा ने बताया कि उसकी भैंस की मृत्यु बिजली का तार टूटकर गिरने के कारण लगे कंरट से हो गई। भैस का पीएम भी कराया गया है। अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने उपमहाप्रबंधक श्री छावरे को निर्देश दिये कि पशु पालक को मुआवजा राशि प्रदान की जायें। उन्होने ग्राम अर्रोदरी निवासी विधवा महिला श्रीमती मेवा बंजारा पत्नि स्व. श्री दहला बंजारा के संबल योजना से संबंधित आवेदन पर अवगत कराया कि पोर्टल पर अनुग्रह राशि 04 लाख रूपयें स्वीकृत हो गई है, शीघ्र ही बैंक खातें में भुगतान प्राप्त हो जायेगा।
अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह द्वारा पेंशन के दो प्रकरणों में संबंधित बाबूओं को मौके पर बुलाकर कार्यवाही करते हुए निराकरण कराया गया। श्रीमती मधु अग्रवाल ने आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि उनके पति श्री राघवेन्द्र अग्रवाल एमपीडब्ल्यू के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2021 में उनका निधन हो गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक परिवार पेंशन तथा ग्रेचुटी का लाभ नही दिया गया है। इस मामलें में सीएमएचओ डॉ बीएल यादव सहित स्वास्थ्य विभाग की स्थापना एवं अकाउंट शाखा के बाबूओं को जनसुनवाई में बुलाकर प्रकरण का निराकरण कराया गया। वन विभाग के सेवा निवृत्त वाहन चालक श्री भैरो सिंह जादौन निवासी पाचो कॉलोनी के पेंशन प्रकरण में भी वन विभाग के स्थापना बाबू को मौके पर बुलाकर आज ही निराकरण करने के निर्देश दिये तथा सहायक पेंशन अधिकारी श्री गिर्राज शर्मा को निर्देशित किया कि उक्त कर्मचारी के पेंशन प्रकरण आज ही स्वीकृत करने की कार्यवाही की जायें।
अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह द्वारा एक महिला के आवेदन पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। अपने परिजनों के साथ आई उक्त महिला द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उसकी शादी औबेदुल्लागज रायसेन निवासी युवक से वर्ष 2017 में हुई थी। दहेज कम मिलने के कारण प्रताडित कर ससुराल से भगा दिया गया है तथा उसका बच्चा भी ससुराल पक्ष के लोगो के पास है, महिला द्वारा बच्चा दिलाये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस मामले में एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने अवगत कराया कि
//2//
संबंधित पक्ष को एसडीएम कोर्ट के माध्यम से नोटिस भेजकर तलब किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह द्वारा ग्राम रोहिणी कराहल निवासी दिव्यांग श्री सुरेश कुशवाह तथा उनके दिव्यांग पुत्र श्री सुनील कुशवाह को दिव्यांग पेंशन तत्काल स्वीकृत किये जाने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी श्री सुधीर खाडेकर को दिये। इसी प्रकार वार्ड 11 में मंगल भवन के पीछे बस्ती निवासी लोगों के पाईप लाइन बिछाने एवं सीसी रोड संबंधी आवेदन पर नपा उपयंत्री श्री धर्मेन्द पटेल को निराकरण करने के निर्देश दिये गये।


Please do not enter any spam link in the comment box.