वर्चुअल अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन 21 अपै्रल को
2630 पदों पर भर्ती के लिए होगी ड्राइव
श्योपुर - शासकीय आईटीआई परिसर श्योपुर में 21 अपै्रल 2022 को प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक वर्चुअल अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। यशस्वी गु्रप द्वारा इस ड्राइव के माध्यम से 18 से 35 वर्ष के पात्र आवेदको का 2630 पदों पर चयन किया जायेगा।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री पीआर गडरिया ने बताया कि वर्चुअल अप्रेंटिसशिप ड्राइव में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई व डिप्लोमा तथा स्नातक (बीए, बीकॉम, बीएससी, बीई) निर्धारित की गई है। एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप ड्राइव मेलें में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी उक्त तिथि एवं समय तक https.//forms.gle/

.jpg)
Please do not enter any spam link in the comment box.