गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का काम कर रही सरकार-
Type Here to Get Search Results !

गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का काम कर रही सरकार-

 


गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का काम कर रही सरकार- विधायक श्री पांडेय

बहोरीबंद में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

एक हजार से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांचमरीजों को दी गईं निशुल्क दवाएं

कटनी (18 अप्रैल)- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में विकासखंड वार स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिले का पहला मेला सोमवार को बहोरीबंद विकासखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडेय उपस्थित थे। विधायक श्री पांडेय ने पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेशभर में शासन की ओर से स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। सरकार गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है और हर व्यक्ति उसका लाभ उठाएं। विधायक श्री पांडेय ने रक्तदान को लेकर भी लोगों को जागरूक किया और कहा कि रक्तदान करने से हम एक जीवन बचाते हैं। उन्होंने लोगों से बिना डर के रक्तदान करने आगे आने की अपील की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमेरीजनल डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. संजय मिश्रा उपस्थित थे। 

            स्वास्थ्य मेले में 1067 मरीजों ने पंजीयन कराया। जिनकी चिकित्सकों ने जांच कर उपचार किया और आवश्यक दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। जिला अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा के साथ पहुंचे चिकित्सों ने मरीजों की जांच की। मेले में हड्डी रोगमेडीसिनसर्जरीमहिला विशेषज्ञशिशु रोगनाक कान गला सहित अन्य रोगों का उपचार किया गया। मेले में आयुष विभाग का स्टॉल भी लगाया गया थाजिसमें भी लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

            स्वास्थ्य मेले में मरीजों की जांच उपचार के साथ ही ब्लड कलेक्शन वेन में भी लोगों के रक्त की जांच आदि की गई। साथ ही स्टॉल लगाकर 108 पात्रों के आयुष्मान कार्ड और 408 लोगों की हेल्थ आईडी भी मौके पर ही बनाई गई। इस दौरान एसडीएम संघमित्रा गौतमजिला आयुष अधिकारी डॉ. आरके सिंहबीएमओ डॉ. अनुराग शुक्लाचिकित्सक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------