अंतर्राष्ट्रीय मातृ भूमि दिवस पर राज्य आनंद संस्थान करेगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
कटनी - राज्य आनंद संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिवसों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जाता है। जिसके अंतर्गत 22 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय मातृ भूमि दिवस पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय मातृ भूमि दिवस पर संस्थान द्वारा संकल्प दिलाने, हम सब अपनी पृथ्वी मां को कृतज्ञता व्यक्त करने क्या दे सकते हैं, इस विषय पर पैनल डिस्कशन, स्वच्छ पर्यावरण विषय पर स्थानीय संदर्भ व्यक्तियों के साथ मिलकर परिचर्चा का आयोजन, धरती मां विषय पर पोस्टर, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता, अनुभव शेयरिंग, ऐसे कुछ व्यक्तिगत प्रयासों की चर्चा जो हम प्रकृति पर अपने बोझ को कम करने के लिए कर सकते हैं, धरती को प्रदूषण बचाने के लिए प्लास्टिक व अन्य सामानों के न्यूनतम उपयोग के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम लीडर, मास्टर ट्रेनर, आनंदम सहयोगी, स्थानीय आनंद क्लब व आनंदकों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थी, गृहणी, व्यवसायी, वृद्ध, स्वैच्छिक संस्थाएं, युवा वर्ग, काउंसलर, समाजसेवी, मोटिवेशनल स्पीकर्स, शिक्षाविद, विचारकों और बुद्धिजीवी वर्ग इत्यादि को शामिल किया जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.