स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सॉची में 10 करोड़ रू लागत के सिविल अस्पताल भवन का किया भूमिपूजन
Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सॉची में 10 करोड़ रू लागत के सिविल अस्पताल भवन का किया भूमिपूजन

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सॉची में 10 करोड़ रू लागत के सिविल अस्पताल भवन का किया भूमिपूजन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सॉची में आयोजित स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण

रायसेन, - स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सॉची में 10 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। नए सिविल अस्पताल बनाए जा रहे हैं, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जा रहे हैं। जहां पहले से स्वास्थ्य केन्द्र हैं उनका उन्नयन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आज सॉची में 10 करोड़ रू की लागत से बनने वाले सिविल अस्पताल भवन का भूमिपूजन किया गया है। इस सिविल अस्पताल भवन के बन जाने से ना सिर्फ सॉची बल्कि आसपास के गॉवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं जिला अस्पताल में हैं, वह

स्वास्थ्य सुविधाएं सिविल अस्पतालों में भी उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सॉची में आज स्वास्थ्य मेला भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार उपचार किया जाएगा। यह स्वास्थ्य मेले प्रदेश के सभी विकासखण्डों में आयोजित किए जा रहे हैं। विकासखण्ड स्तर के बाद जिला स्तर पर भी स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों की हेल्थ आईडी बनाई जा रही है। पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गॉवों में लोगों को बेहतर और त्वरित उपचार मिल सके, इसके लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 97 प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से विशेष चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श और उपचार की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रायसेन जिला अस्पताल में भी लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिला अस्पताल में 100 से अधिक प्रकार की जॉचे की जा रही हैं। इसके अलावा सिटी स्कैन भी किया जा रहा है। पहले मरीजों को सिटी स्कैन के लिए भोपाल जाना पड़ता था, लेकिन अब जिला अस्पताल में ही सिटी स्कैन होने लगी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा, रोजगार, किसान कल्याण, सड़कों का निर्माण हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जा रहा है। बच्चों की शिक्षा के लिए सीएम राईस स्कूल खोले जा रहे हैं। किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, कृषि यंत्रों पर अनुदान सहित अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत नल के माध्यम से जल पहुंचाने का काम भी सरकार कर रही है।
कार्यक्रम में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाकर उन पर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने छोटे-छोटे गॉवों में भी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है। ग्रामीणों को अनेक बीमारियों का इलाज गॉव में ही, स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्राप्त हो जाता है। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य मेलों का लाभ गरीबों को मिल रहा है। इन मेलों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण होने के साथ ही निःशुल्क इलाज भी हो रहा है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ सुदामा खाड़े, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र की एमडी प्रियंका दास, कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ नीरा चौधरी, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा डॉ जयप्रकाश किरार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने सॉची में 10 करोड़ रू की लागत से बनने वाले सिविल अस्पताल भवन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आकस्मिक कक्ष, आकस्मिक वार्ड, ओपीडी, एक्सरे कक्ष, ब्लड स्टोरेज कक्ष सहित वार्ड बनाए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने हितग्राहियों को किया लाभान्वित

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा सिलवानी विधायक श्री सिंह ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाड़लियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को निःशुल्क गैस चूल्हा तथा सिलेण्डर प्रदान किए गए।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------